कैंची के जंगल में लगी आग, आसपास के गांवों में दहशत
भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची मंदिर से रातीघाट मार्ग की ओर हरतपा से लगी नाप भूमि के जंगल में मंगलवार शाम चार बजे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें देख आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
जंगल की आग तेजी से बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि गनीमत रही की आग जंगल से फैलते हुए कैंची मंदिर की ओर नहीं पहुंच पाई। वन बीट अधिकारी प्रेम ने बताया कि जंगल से लगी एक नाप भूमि पर मंगलवार की दोपहर बाद आग लग गई थी। आग लगने की सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग को जंगल में फैलने से पहले ही बुझा लिया गया।
उन्होंने कहा कि जिस जगह आग लगी वह कैंची मंदिर से दूर था। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि आग नाप भूमि पर लगी थी। टीम को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग से मंदिर की ओर कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। निगलाट के ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने कहा कि जंगल की आग बढ़ने से श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को धुएं की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालांकि आग मंदिर परिसर तक नहीं पहुंच पाई थी। उधर नैनीताल पुलिस की ओर से कहा गया है कि जंगल की आग कैंची मंदिर से काफी दूर थी, जिसे वन विभाग और दमकल की टीम ने समय रहते बुझा लिया था।