मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में बाधा 51 पेड़ों की नीलामी
रुद्रपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में बाधा बन रहे 51 पेड़ों की नीलामी कर दी गई। एक ठेकेदार ने सर्वाधिक 6.60 लाख रुपये की बोली लगाई और फिर बोली से पीछे हट गए। इस पर दूसरे नंबर पर सर्वाधिक बोली लगाने वाले ठेकेदार के नाम नीलामी दे दी गई। मेडिकल कॉलेज में छात्रावास, गेस्ट हाउस, सीसीबी भवन आदि का निर्माण चल रहा है। इन भवनों के निर्माण में विभिन्न प्रजाति के करीब 51 पेड़ बाधा बन रहे थे। इस पर मेडिकल कॉलेज की ओर से पेड़ों की नीलामी की गई। बोली में 20 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था। प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही ने बताया कि किच्छा के आयशा फातिमा फर्म की ओर से पेड़ों की सर्वाधिक 6.60 लाख रुपये की बोली लगाई गई। इसके बाद ठेकेदार ने स्वेच्छा से बोली छोड़ दी और नीलाम पेड़ लेने से मना कर दिया। इस पर कॉलेज की तरफ से दूसरे नंबर पर बोली लगाने वाले मो. अहमद के नाम पेड़ कटान के लिए नीलामी दे दी गई। प्राचार्य डाॅ. शाही ने बताया कि पेड़ों का कटान होने के बाद निर्माण की गति और तेज हो जाएगी।