चाइल्ड लाइन की टीम ने दी कानूनी जानकारी
रुद्रपुर। जिला प्रोविजन अधिकारी व्योमा जैन ने महिला एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। कहा कि महिला व बाल अधिकारों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन काम कर रही है। अपने अधिकारों को जानें और लाभ उठाएं। बुधवार को स्टेडियम के पास स्थित बस्ती में टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। जिला प्रोविजन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि महिला एवं बालिकाएं किसी भी समस्या के निदान के लिए टोल फ्री नंबर 1098 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। चाइल्ड लाइन की टीम ने महिला व बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, किशोर न्याय अधिनियम तथा पॉक्सो अधिनियम समेत महिला संबंधी कानून की भी जानकारी दी। बताया कि महिला कल्याण विभाग की देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन संचालित है। जोकि आपातकालीन सेवा है। निःशुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं।