Sun. Apr 27th, 2025

आज से सात जून तक बंद रहेंगे टनकपुर, बनबसा के आंगनबाड़ी केंद्र

चंपावत। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा के आंगनबाड़ी केंद्र भीषण गर्मी के चलते एक से सात जून तक बंद रहेंगे। डीएम नवनीत पांडे ने इसके आदेश जारी किए हैं। टनकपुर और बनबसा में मई में बढ़ती गर्मी के कारण अधिकतम तापमान 36 से 42 डिग्री तक दर्ज किया गया है। ऐसे में बच्चों के बीमार होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने मैदानी क्षेत्रों के केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद टनकपुर और बनबसा के 112 आंगबनाड़ी केंद्र एक से सात जून तक बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभागीय कार्य पूर्व की भांति करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *