जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों का हुआ गुणवत्ता आश्वासन में राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण
सीकर गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सीकर जिले में एक सीएचसी, छह पीएचसी व एक सब सेंटर प्रमाणीकरण प्राप्त करने वाले चिकित्सा संस्थान में शामिल हैं। सीकर जिले की सीएचसी खाचारियावास, पीएचसी शिश्यू, बाजौर, रैवासा, गोवटी, नागवा व चौकड़ी के अलावा सब सेंटर पूरा बड़ी ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण प्राप्त किया है। जबकि इससे 13 मई को जारी परिणाम में सीकर जिले के आठ सब सेंटर्स राज्य स्तरीय प्रमाणीकरण प्राप्त कर चुके हैं।विभाग के अनुसार इस उपलब्धि के लिए सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी के निर्देशन में जारी गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में जिला क्वालिटी सेल सदस्य नरेश लमोरिया ने जिले भर में चयनित स्वास्थ्य संस्थाओं पर मॉनीटरिंग रखी। कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने सर्टिफाइड संस्थानों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम अच्छी तरह से संचालित किया जा रहा है। राज्य स्तर पर प्रमाणित संस्थाओं का नामांकन शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर के लिए भेजा जाएगा।