अजमेर दरगाह का 809वां उर्स हैदराबाद में हाथ से तैयार की गई चादर; सोनिया-राहुल की तरफ से CM गहलोत आज पेश करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को अजमेर आएंगे और वे यहां दरगाह के 809 वें उर्स में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल की तरफ से चादर पेश करेंगे। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने दरगाह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दरगाह में पेश की जाने वाली यह चादर हैदराबाद में तैयार की गई है। इसे रादिया खान नाम की महिला ने अपने हाथों से बनाया है।
गहलोत गुरुवार सुबह बेंगलुरु से विशेष विमान से सीधे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट उतरेंगे। उनका दोपहर 2 बजे अजमेर व 3.30 बजे दरगाह में जियारत कर चादर पेश करने का कार्यक्रम है। चादर पेश करने के दौरान सोनिया गांधी का जायरीनों के नाम भेजा संदेश भी पढ़कर सुनाएंगे। इसके लिए बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राज पुरोहित व पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने दरगाह का दौरा किया और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।
हैदराबाद की रादिया खान का परिवार ही करता है गांधी परिवार की चादर तैयार
दरगाह के खादिम सैय्यद गनी गुर्देजी ने बताया कि हैदराबाद में रादिया खान की ओर से सोनिया गांधी व राहुल गांधी की चादर तैयार की जाती है। यह हाथ से बनी हुई होती है। इसमें दरगाह शरीफ का गुंबद हरे रंग से, काले रंग से मक्का शरीफ, विभिन्न रंगों से मदीना शरीफ की आकृति होती है। चादर में उर्दू में पंजतम पाक के नाम के साथ कलमा लिखे होते हैं। इस लम्बाई चौड़ाई लगभग मजार शरीफ जितनी होती है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद का रादिया खान का परिवार ही गांधी परिवार के लिए चादर तैयार करता रहा है और इस बार भी हैदराबाद से ही तैयार करके चादर दिल्ली भिजवाई गई।
पिछले साल गहलोत के साथ सचिन भी आए थे
मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद को राहुल गांधी ने यह चादर सौंपी। पिछले साल चादर लेकर आए गहलोत के साथ सचिन पायलट भी आए थे। लेकिन, इस बार पायलट के आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। इससे पहले बुधवार को दरगाह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर पेश कर अमन और खुशहाली की दुआ मांगी गई थी। राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान चादर लेकर अजमेर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत का संदेश भी पढ़कर सुनाया था।
बसंत पंचमी के दिन पीएम की चादर पेश की गई
इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दरगाह में बसंती रंग की चादर पेश की गई थी। बसंत पंचमी के खास दिन को देखते हुए चादर का यह रंग चुना गया। गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश करने के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यहां आए थे। उनके साथ अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी भी थे। उन्होंने चादर पेश कर मुल्क में खुशहाली, तरक्की और दुनिया से कोरोना की समाप्ति के लिए दुआ की। जायरीन के नाम भेजा प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया था।
पाकिस्तान से जायरीन का जत्था नहीं आया, लेकिन इमरान सरकार की ओर से चादर पेश की
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान सरकार की तरफ से दरगाह में चादर पेश की गई। इस बार पाकिस्तान के जायरीन का जत्था तो नहीं आया लेकिन, इमरान सरकार की ओर से भारत में पाकिस्तान दूतावास में उप उच्चायुक्त आफताब हुसैन ने गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश कर भारत और पाकिस्तान के मजबूत रिश्तों के लिए दुआ मांगी थी।