एमबीपीजी में प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन छात्रों की उमड़ी भीड़, 218 प्रवेश हुए
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही दिन दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न संकायों में 218 प्रवेश संपन्न हुए। अब तक एमबीपीजी कॉलेज में 279 विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई छात्र अपने पूरे दस्तावेज लेकर नहीं आ रहे हैं। इस पर उन्हें एक प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है, उन्हें निर्धारित समय के भीतर डॉक्युमेंट जमा करने होंगे। अधिकतर छात्रों के पास इंटर की मूल मार्कशीट और टीटी-सीसी आदि नहीं है। वहीं समर्थ पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है। छात्रों के विषय बदलने के साथ ही विभिन्न त्रुटि सुधार आसानी से किए जा सकते हैं। बृहस्पतिवार को बीए प्रथम सेमेस्टर में 132, बीकॉम में 32, बीएससी (पीसीएम) में 34 और बीएससी (जेडबीसी) में 20 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने कहा कि मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केनोपी लगाकर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने में मदद की।