फलों के तीन नमूने जांच के लिए भेजे
बागेश्वर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सब्जी और फल विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर फलों के तीन नमूने जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य अभिहित अधिकारी ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में टीम ने आम, पपीता और केले का एक-एक नमूना लिया। सब्जी विक्रेताओं को एसिटीलीन गैस और कार्बाइड से पकाए गए फल, सब्जी नहीं खरीदने और नहीं बेचने की हिदायत दी गई। खाद्य अभिहित अधिकारी ने बताया कि लिए गए नमूनों को जांच के लिए रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट मानकों के अनुसार नहीं आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार और अन्य कर्मी शामिल थे। संवाद