स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हराया:कप्तान रिची बेरिंगटन ने सिक्स लगाकर मैच जिताया, 47 रन की पारी खेली
वर्ल्ड कप में आज नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला गया। स्कॉटलैंड ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। कप्तान रिची बेरिंगटन ने नाबाद 47 रन की पारी खेली।नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। कप्तान जेराड इरास्मस ने 31 बॉल पर 52 रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड व्हील ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिया।
नामीबिया के खिलाफ कभी नहीं जीता स्कॉटलैंड
दोनों टीमों के बीच अबतक 3 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैचों में से तीनों मैच नामीबिया ने जीते। वहीं, स्कॉटलैंड कोई मुकाबला नहीं जीत सका। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुलाकात 2021 वर्ल्ड कप में हुई थी। जिसमें स्कॉटलैंड ने पहली बारी में 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए थे, जिसे नामीबिया ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में चेज कर लिया था।
नामीबिया के पास मैच विनर्स
नामीबिया टीम के पास शानदार संतुलन है। टीम के पास एक बैलेंस के साथ मैच विनर्स की भरमार है। ऐसे ही एक मैच विनर रूबेन ट्रम्पेलमैन हैं। उनके बाएं हाथ के स्विंग से बहुत बड़ा अंतर पैदा होता है। जब शुरुआती विकेट्स की बात आती है, तो ट्रम्पेलमैन की विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता है।
वहीं, दूसरी ओर टीम के सीनियर खिलाड़ी डेविड विसे ने भी प्रभावित किया है। 39 साल के ऑलराउंडर ने ओमान के खिलाफ सुपरओवर में 15 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
पिछले 1 साल में प्लेयर्स का प्रदर्शन देखें तो, निकोलस डेविन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, कप्तान जेराड इरास्मस के नाम सबसे ज्यादा विकेट है।
स्कॉटलैंड के ओपनर्स शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ जॉर्ज मुन्से और माइकल जॉन्स ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 90 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी थी। वहीं, दूसरी ओर पिछले 12 महीनों में टीम के बॉलर ब्रैड करी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने महज 12 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल जोन्स, ब्रैंडन मैकमुलन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), माइकल लीस्क, मार्क वॉट, क्रिस ग्रीव्स, क्रिस्टोफर सोल, ब्रेड वील और ब्रैडली करी।
नामीबिया : जेराड इरास्मस (कप्तान), निको डेविन, माइकल वान लिंगेन, जान फ्राइलिनक, मालन क्रूगर, जेजे स्मिट, डेविड विसे, जेन ग्रीन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज और तांगेनी लुंगामेनी।