Fri. Nov 1st, 2024

सास को कुत्ते से कटवाने के मामले में आया ट्विस्ट, बहू ने घटना के बाद बुलाया था पुलिस को, पुलिस की रिपोर्ट भी सास के खिलाफ!

सोलन। बहू द्वारा सास पर कुत्ता छोड़ने के मामले में अब ट्विस्ट आ गया है। भाजपा की महिला नेत्री द्वारा सत्यमेव जयते को उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में पुलिस के रोजनामचे की वह प्रति भी शामिल है। जिसमें आठ जून को घटना के बाद महिला नेत्री की सूचना पर पुलिस की टीम एक हेड कांस्टेबल और एक महिला आरक्षी महिला नेत्री के आवास यानी घटना स्थल पर गए थे।

वापसी में इस रोजनामचे में पुलिस ने घटना का विवरण भी लिखा है। पुलिस कर्मियों ने ब्यौरा देते हुए लिखा है कि जब पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची तो शिकायतकर्ता भाजपा नेत्री के कमरे के दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी थी। जिसे महिला आरक्षी ने खोला। शिकायतकर्ता भाजपा नेत्री ने पुलिस को बताया कि वह मकान के सबसे ऊपरी मंजिल के दो कमरों में अपने बेटे के साथ रहती है। उनके पति उनके साथ नहीं रहते। वे गांव में रहते ​हैं। पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने उन्हें बताया था कि उसकी सास की उसके साथ नहीं बनती है। इससे पहले उसकी सास ने उसके खिलाफ मारपीट की शिकायत पुलिस को दी थी उसके बाद उसने भी अपनी सास के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था जो अभी सोलन न्यायालय में विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *