बड़ा फेरबदल, राज्य में हुए 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 4 को मिला अतिरिक्त प्रभार, देखें पूरी लिस्ट
आंध्र प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। कुल 19 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। तत्काल प्रभाव से स्थानंतरण का आदेश जारी सामान्य प्रशासनिक विभाग ने जारी किया है। पोस्टिंग के इंतजार में बैठे 3 अफसरों को को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। तिरुपति जिले के कलेक्टर को हटाकर दूसरे पद का प्रभार सौंपा गया है। आइए जानें किसे कहाँ नियुक्त किया गया है-
4 अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश
श्रीमती वाई श्रीलक्ष्मी विशेष मुख्य सचिव सरकार एम ए एवं यू डी विभाग को को स्थानांतरित किया गया है। इस पद का प्रभार आगे की पोस्टिंग के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। रजत भार्गव सरकार के मुख्य विशेष सचिव राजस्व को उनके पद से हटाया गया है। पोस्टिंग के लिए उन्हें भी सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। डी. मुरलीधर रेड्डी वी.सी और एमडी, एपी मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को भी स्थानांतरित किया गया है। साथ ही पोस्टिंग के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। प्रवीण प्रकाश को भी सचिव सरकार स्कूल शिक्षा विभाग को स्थानांतरित करके पोस्टिंग के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
इंतजार के बाद इन्हें मिली पोस्टिंग
पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे वदारेयू चंद की को वित्त विभाग में सरकार के सचिव के पद पर तैनात किया गया है। बुद्धिदिती राजशेखर आईएएस अधिकारी बैच 1992 को सरकार कृषि और सहकारिता विभाग में विशेष मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने गोपाल कृष्ण द्विवेदी की जगह ली है। वहीं श्रीमती जानकी को सचिव वित्त विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
- जी साईं प्रसाद जी अधिकारी भूमि प्रशासन के मुख्य आयुक्त को विशेष मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
- अनिल कुमार सिंघल को राज्यपाल की विशेष मुख्य सचिव पद से हटकर एम ए एवं यू डी विभाग में विशेष मुख्य सचिव पद पर तैनात किया गया है।
- गोपाल कृष्ण द्विवेदी को सरकार, श्रम, कारखाने, बॉयलर और बीमा चिकित्सा सेवा विभाग के विशेष मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
- सिद्धार्थ जैन आयुक्त, सर्वेक्षण निपटान् और भूमि अभिलेख को आयुक्त, नागरिक आपूर्ति और ईओ के के पद पर तैनात किया गया है।
- सौरव गौड़ आयुक्त इंटरमीडिएट शिक्षा को उच्च शिक्षा उच्च शिक्षा विभाग में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा को शासन सचिव प्रमुख शासन सचिशासन सचिव कौशल के पद कौशल पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- कोना शशिधर सरकार सचिव आईटीई और सी विभाग को स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही आईटीई एंड सी और आरटीजीएस के शासन सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
-
तिरुपति के कलेक्टर प्रवीण कुमार को आयुक्त एवं निदेशक खाद एवं भूमि विभाग के पद पर तैनात किया गया है। साथ ही है अगले आदेश तक एमडी एवं एपी राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। तिरुपति जिला कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार का प्रभार संयुक्त कलेक्टर संभालेंगे।