नीट यूजी पेपर लीक मामले में पहली एफआईआर दर्ज, जानें आगे
नई दिल्ली। नीट यूजी पेपर लीक मामले को लेकर देश भर में बवाल हो रहा है। इस मामले में सीबीआई ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है। अब सीबीआई की विशेष टीमें पटना और गोधरा जा रही हैं।
दरअसल, सीबीआई ने पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। केंद्र द्वारा जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सीबीआई ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच के लिए सीबीआई ने विशेष टीमें गठित की हैं। सीबीआई की विशेष टीमें पटना और गोधरा भेजी जा रही हैं, जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं।
नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक्शन लेते हुए शनिवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में अनियमितताओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी।