जिला अस्पताल, प्रसूति गृह के बाहर रोपे 110 पौधे डॉक्टर बोले- पेड़ नहीं लगाएंगे, तो स्वच्छ हवा कहां से मिलेगी
ग्वालियर जिला अस्पताल व प्रसूति विभाग के बाहर मुरार में सोमवार को 110 पौधे रोपे गए हैं। इन पौधों को रोपने के साथ ही इनकी देखभाल की शपथ भी ली गई है। इस मौके पर मौजूद डॉक्टर्स ने सामाजिक संस्थाओं व कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को बताया कि जब वृक्ष ही नहीं लगाएंगे, तो स्वच्छ हवा कहां से मिलेगी। स्वच्छ जीवन चाहिए, तो ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपना चाहिए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आरके शर्मा व आरएमओ डॉ. अलोक पुरोहित सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
पौधों को लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी
पौधारोपण के दौरान आरएमओ डॉ. आलोक पुरोहित ने बताया कि जिला अस्पताल में 110 पौधे रोपे गए हैं। मेरा मानना है कि पौधे लगाने से ज्यादा उनकी देखभाल जरूरी है। जिससे वह पौधा वृक्ष के रूप में खड़ा हो सके। आपका पौधा लगाना तभी सफल माना जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज जो पौधे लगाए गए हैं उन सभी के लिए ट्री गार्ड लगाए गए हैं। लगातार इनकी निगरानी की जाएगी।
यहां डॉ. आलोक पुरोहित ने बताया कि हमें वृक्षारोपण के तहत किस तरह के पौधे रोपने चाहिए। उनका कहना था कि ऐसे फलदार पौधे रोपने चाहिए जो ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाएं। जिसमें नीम, पीपल, बरगद के अलावा फलदार पौधे जैसे अमरूद, आम आदि।
कार्यक्रम में यह हुए शामिल
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर आरके शर्मा, आर एम ओ डॉक्टर आलोक पुरोहित , सहायक प्रबंधक डॉक्टर राजेश बिरथरिया , स्टीवर्ट संदीप प्रधान , डॉ स्वतंत्र शंखवार, डॉक्टर रीना सक्सेना, डॉक्टर शालिनी शर्मा, डॉ अरविंद जगनेरी, डॉ देवेंद्र सिंह , डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी , मेट्रन मीना शर्मा, रश्मि जायसवाल, कमलेश द्विवेदी, कोमल सिंह , मनोज राठौर, पुष्पेंद्र गोयल, माली भागीरथ एवं अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ सदस्य आदि उपस्थित थे। ब्रह्मा ब्रह्मा कुमारी संस्था के भाई बहन सहित मलेरिया विभाग के निकेत राजपूत एवं एस बघेल का भी योगदान रहा।