Fri. Nov 22nd, 2024

BCCI को कराना पड़ा था लता मंगेशकर का शो 1983 की चैंपियन टीम को सम्मानित करने के लिए बोर्ड के पास नहीं थे पैसे

भारतीय टीम आज टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर लौट गई है। टीम सुबह 6 बजे तक चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची। देश में टीम का ग्रैंड वेलकम किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे नई दिल्ली में सम्मान के रूप में खिलाड़ियों से मिलेंगे।

शाम में मुंबई के ​नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद BCCI टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए का इनाम देगी।

एक समय ऐसा भी था जब बोर्ड के पास 1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम को प्रोत्साहित करने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में मशहूर गायक लता मंगेशकर को आगे आना पड़ा था और लता ने म्यूजिक कॉन्सर्ट करके टीम इंडिया के लिए फंड जुटाया था और तब जाकर हर खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपए मिले थे।

1. 1983 वनडे वर्ल्ड कपलता मंगेशकर के कॉन्सर्ट से मिले थे एक-एक लाख
कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। तब टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन इस टीम को प्रोत्साहित करने के लिए BCCI के पास पैसे नहीं थे।

2. 2007 टी-20 वर्ल्ड कप: टीम को मिले थे 10 करोड़ रुपए, युवी को एक करोड़ अलग से
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। टीम ने 24 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीता था। ऐसे में BCCI ने 10 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी थी। बोर्ड ने एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह को एक करोड़ रुपए अलग से दिए थे।

इतना ही नहीं, टीम के खिलाड़ियों को मुंबई के मरीन ड्राइव में ओपन रूफ बस में घुमाया था। इस दौरान हजारों फैंस एकत्रित हुए थे। बाद में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात करके शुभकामनाएं दी थीं। . 2011 वनडे वर्ल्ड कप: धोनी की टीम को मिले थे 39 करोड़ 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले धोनी की टीम को BCCI ने 39 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी थी। ऐसे में हर खिलाड़ी के हिस्से में 2-2 करोड़ रुपए आए थे। राशि का बाकी हि 19 नवंबर, 2023। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल। लगातार 10 जीत के बाद फाइनल में पहुंची टीम इंडिया से जीत की उम्मीद, लेकिन टीम 6 विकेट से हार गई। वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका इतने करीब से गंवाकर कप्तान रोहित शर्मा अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाए। वह मैच खत्म होते ही दौड़कर ड्रेसिंग रूम गए और फूट-फूट कर रोने लगेस्सा कोचिंग स्टाफ और सिलेक्टर्स को मिला था। धोनी की टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराते हुए भारत को दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जिताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *