Fri. Nov 1st, 2024

तीन करोड़ का लालच, 28 लाख रुपए ठगे ठेकेदार को ICICI बैंक के नाम से बने एप से आए थे मैसेज

ग्वालियर में शेयर मार्केट में पैसा लगवाने और कुछ ही समय में करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर ठगों ने एक ठेकेदार को 28 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर की है। ठगी का खुलासा उस समय हुआ जब ठेकेदार ने अपने शेयर बेच कर अकाउंट से रुपए निकालने का प्रयास किया , लेकिन रुपए नहीं निकले। जब ठगों से बात की तो उन्होंने पैसे निकालने के लिए नई शर्त रख दी।

कुल राशि का पंद्रह प्रशिशत बतौर सिक्युरिटी जमा कराने के लिए कहा। इससे बाद ठेकेदार का माथा ठनका और वह पुलिस अफसरों के पास पहुंंचा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अफसरों ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच की साइबर सेल निर्देश दिए हैं। क्राइम ब्रांच थाना में मामले की FIR दर्ज कर ली गई है।

शहर के डीडी नगर स्थित शताब्दीपुरम निवासी जितेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र राजेन्द्र कुमार तिवारी पेशे से ठेकेदार हैं। उनके मोबाइल पर चार फरवरी 2024 को ICICI सिक्युरिटीज NSE, BSE -302 के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक आया। चूकि उनका खाता भी ICICI बैंक में है तो उन्होंने ग्रुप ज्वाइन कर लिया। इसके बाद ग्रुप पर शेयर मार्केट के मैसेज आने लगे। ग्रुप में आए एक अन्य ऐप के लिंक को डाउनलोड कर उन्होंने शेयर खरीदने-बेचने शुरू कर दिए, जिसका पैसा प्रॉफिट सहित उसे मिला। ऐसे वह ठगों के जाल में फंसते चले गए।
IPO में पैसा लगवाकर ठगे 28 लाख रुपए
इसके बाद उसे सलाह दी गई कि अब IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) में पैसा लगाए और जब वह तैयार हो गया तो उसे बताया गया कि ICICI सिक्युरिटीज एप एक इंटरनेशनल एप है। इसमें डायरेक्ट पैसा जमा नहीं होता है, इसलिए उसे एक अकाउंट नंबर दिया जाएगा, जिसमें उन्हें पैसे जमा करना है। उनकी बातों में आकर ठेकेदार ने अकाउंट बनाकर उसमें पैसे जमा करना शुरू कर दिया।
ऐसे पता लगा कि ठगी का शिकार हो चुके हैं
ठेकेदार ने 28 लाख 1600 रुपए लगाकर शेयर में करीब 3 करोड़ 34 लाख 9540 रुपए कमाए। अच्छा मुनाफा होने पर उसने सारे शेयर बेच दिए और पैसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पैसे नहीं निकले तो उसने एप के माध्यम से बातचीत की तो उसे बताया गया कि प्रॉफिट के रुपयों में से पंद्रह प्रतिशत एडवांस टैक्स जमा कराना होगा, तब रुपए निकलेंगे। परेशान ठेकेदार ICICI बैंक पहुंचा और बातचीत की तो पता चला कि यह एप उनकी बैंक का नहीं है। इसका पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन निकल गई और वह पुलिस अफसरों के पास पहुंचा और शिकायत की। शिकायत पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
लगातार निशाने पर लोग
ठगों ने आजकल शेयर मार्केट में प्रॉफिट कराने का झांसा देकर ठगी का खेल शुरू किया है और अभी शहर के कई लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *