कारोबारी का कत्ल पापा बेड पर तड़पते रहे अंकल चाकू मारते रहे, बेटी ने बयां किया खौफनाक मंजर; देखें तस्वीरें
बाहर से आवाज आई कि फर्म के पैसे देने आए हैं। दरवाजा खोलते ही बाहर मौजूद दो लोग अनिल पर टूट पड़े। चाकू से हमले किए तो अनिल भागकर बेडरूम में पहुंच गए। पीछा करते हमलावरों ने बेड पर गिरे अनिल पर चाकुओं से कई वार किए, जिससे उनकी जान चली गई।
इस दौरान चाकू लगने से एक हमलावर के हाथ की नस कट गई लेकिन दोनों भाग निकले। बेडरूम में मौजूद बेटी ने मां तनु की मदद से पड़ोसियों और फिर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आसपास छानबीन की तो करीब सौ मीटर दूर एक हमलावर घायल और बेहोश पड़ा मिला। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृत हमलावर कटघरबीच छत्ता मोहल्ले का आमोद था, जबकि उसका किरायेदार मोहित दूसरा हमलावर है, जो भाग गया। कारोबारी की बेटी ने भी दोनों हमलावरों को पहचान लिया है। मृतक के पिता मुन्नू सिंह चौधरी ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
डीआईजी-एसएसपी ने कहा-जल्द होगी गिरफ्तारी
डीआईजी मनिराजजी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने मौका मुआयने के दौरान मृतक की बेटी और पिता से बात की। कहा कि भागे हमलावर की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बेटी बोली- पापा बेड पर तड़पते रहे और अंकल चाकू से हमला करते रहे
मुरादाबाद में पीतल कारोबारी अनिल चौधरी की हत्या के दौरान घटनास्थल पर मौजूद उनकी 10 वर्षीय बेटी ने डीआईजी और पुलिसकर्मियों के सामने खौफनाक मंजर को बयां किया। उसने बताया कि पापा का आमोद अंकल गला रेत रहे थे। मैं उनको पहचान रही थी, लेकिन चाकू की डर के चलते विरोध नहीं कर पाई। खून से लथपथ पापा बिस्तर पर तड़प रहे थे।
मझले भाई ने एक साल से बनाई थी दूरी
मझले भाई सोनू ने बताया कि वह छह माह से बड़े भाई के घर नहीं आता जाता था। उसने बेटी के जन्मदिन का निमंत्रण भाभी को दिया था, लेकिन वह घर नहीं आईं। इसी वजह से दूरी बना ली थी। इसके अलावा सोनू ने बताया कि भाई के घर कन्हैया का आना जाना था, जो उसे पसंद नहीं था