केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना
मुम्बई। उत्तराखंड स्थित ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर में सोना घोटाला हुआ है। यहां 228 किलो सोना गायब कर दिया गया है जिसकी किसी को चिंता नहीं है। कोई इसकी जांच क्यों नहीं करा रहा? उन्होंने कहां वहां घोटाला करने के बाद अब राजधानी दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का निर्माण कराया जाएगा और वहां भी घोटाला होगा। बता दे कि लगभग एक साल पहले उत्तराखंड के खानपुर विधायक केदारनाथ के गर्भगृह में सोने की जगह पीतल के इस्तेमाल का आरोप लगा चुके है। बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद व द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी पहुंचे और दंपति को आर्शीवाद दिया। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया “कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी हमारे पास आए और प्रणाम किया। हमारा जो नियम है, हमने उन्हें आर्शीवाद दे दिया। वह हमारे कोई दुश्मन नहीं, हम हमेशा उनका हित चाहते है। जब उनसे कोई गलती होती है तो हम उसे लेकर बोलते है।“