लेडी IPS की पिता के नाम पर ट्रोलिंग अनु बेनीवाल बोलीं- मेरे पिता किसान, IPS संजय बेनीवाल से खून का रिश्ता नहीं
महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर फर्जी मेडिकल और कास्ट सर्टिफिकेट दिखाकर UPSC में रैंक हासिल करने को लेकर सुर्खियों में हैं। अब मध्यप्रदेश कैडर की ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल को भी उनके पिता के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर IPS संजय बेनीवाल को अनु का पिता बताया जा रहा है। EWS का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाने का आरोप भी लग रहा है।
दैनिक भास्कर ने मामले की पड़ताल की। अनु बेनीवाल से फाेन पर बात भी की। पता चला कि उनके पिता का नाम भी संजय बेनीवाल है। वे पेशे से किसान हैं। ये इत्तेफाक ही है कि IPS संजय बेनीवाल और अनु के पिता का नाम एक ही है। दोनों के बीच खून का कोई रिश्ता नहीं है। अनु बेनीवाल ने EWS सर्टिफिकेट के गलत इस्तेमाल की बात को भी खारिज किया है। उन्होंने मामले की शिकायत ग्वालियर साइबर सेल में भी की है।
खनन माफिया पर नकेल कसी थी
अनु बेनीवाल ग्वालियर के बिजौली थाने में बतौर एसएचओ पदस्थ थीं। इस दौरान उन्होंने खनन माफिया पर नकेल कसी। फिलहाल, हैदराबाद में ट्रेनिंग पर हैं। 30 अगस्त 2024 को ट्रेनिंग पूरी कर ग्वालियर में ही पदस्थ होकर आएंगी।