Fri. Nov 22nd, 2024

ड्राइवरों से लूट का आरोपी गिरफ्तार एमपी और राजस्थान पुलिस ने रखा था 85 हजार रुपए का इनाम, मारपीट कर छीने थे मोबाइल

धौलपुर की आंगई थाना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मध्य प्रदेश और राजस्थान के 85 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश ने 26 जुलाई 2023 की रात को एलएनटी और डंपर के ड्राइवरों से मारपीट कर मोबाइल लूटा था। मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीना ने इनामी बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि बसेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले राम अवतार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि 26 जुलाई 2023 की रात को 4-5 हथियार बंद बदमाशों ने एलएनटी और डंफर के ड्राइवरों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें बदमाश पांच मोबाइल और गाड़ियों की चाबियां लूटकर खनन का काम बंद करने की चेतावनी देकर गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों में से एक की पहचान रामसहाय (34) पुत्र रघुनाथ निवासी सोने का गुर्जा के रूप में हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लूट के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इनामी बदमाश रामसहाय को मध्य प्रदेश की सिवनी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस लूट की घटना में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *