फतेहाबाद के ग्राम ईंधोन में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर हुई बैठक में ग्रामीणों ने काटा हंगामा, जताया असंतोष
फतेहाबाद/आगरा: तहसील फतेहाबाद के गांव ईधौन में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों में खासा असंतोष है । ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया को ठीक कराए जाने की मांग की है। असंतोष को दूर करने के लिए चकबंदी विभाग के अधिकारी मंगलवार को गांव में जाकर ग्रामीणों की रायशुमारी केलिए बैठक ली।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने रायशूमारी को घर-घर जाकर करने के फैसले के बावजूद एक स्थान पर किए जाने का विरोध किया। इस दौरान बंदोबस्त अधिकारी के साथ-साथ फतेहाबाद तहसील के अधिकारी एवं भारी पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर वीरेश पाल गिरी भी मौजूद रहे।