आगरा: कासगंज से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कांवड़ ले जा रहे दो कांवड़ियों को ग्वालियर हाईवे पर ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दर्दनाक हादसे में दो कांवड़िया की मौत हो गई। दोनों ही कासगंज के सोरोंजी से कांवड़ लेकर आ रहे थे। ग्वालियर हाईवे पर ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के कस्बा बैराड के रहने वाले रविन्द्र पुत्र दोलत राम उम्र 24 वर्ष और जियानी पुत्र करनू उम्र 34 वर्ष निवासी अपने 12 साथियों के साथ कासगंज के सोरों से कांवड़ लेकर लौट रहे थे। वो दो दिन पहले घर से निकले थे। आगरा में ग्वालियर हाईवे पर कुनाल कालेज तेहरा के पास में पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवड़ियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों के साथी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। सभी लोग कांवड़ के साथ हाईवे के किनारे चल रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। गांव गोबरा निवासी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि रविन्द्र अपने पिता दौलतराम के अकेले ही पुत्र थे। उनका एक 5 वर्षीय बेटा और तीन साल की बेटी है।