Fri. Nov 1st, 2024

आधा दर्जन आई ए एस प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जाएंगे

भोपाल कमिशनर पवन शर्मा और वित्त विभाग के सचिव अजीत कुमार प्रतिनियुक्ति पर केंद्र जाएंगे। 1999 बैच के अधिकारी शर्मा को रक्षा मंत्रालय का संयुक्त सचिव बनाया गया है। 2002 बैच के अधिकारी कुमार को चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। इससे पहले निकुंज श्रीवास्तव, हर्ष दीक्षित और बक्की कार्तिकेयन भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के आदेश जारी हो गए है। इसी तरह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में तैनात आईएएस अधिकारी छवि भारद्वाज और नंदकुमारम को भी दिल्ली भेजा गया है। भारद्वाज को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में संयुक्त सचिव और नंदकुमारम को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सिस्टम का सीईओ नियुक्त किया गया है। राज्य की एक अन्य आईएएस अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी को सचिव पद के लिए पैनल में शामिल किया गया है। इससे पहले कई अन्य अधिकारी जैसे कि आकाश त्रिपाठी, ज्ञानेश्वर पाटिल, राहुल जैन, संकेत भोंडवे, शशांक मिश्रा, जेपी आइरिन सिंथिया, विकास नरवाल, स्वाती मीणा नायक, नंदकुमारम, विशेष गढ़पाले, षणमुगा मिश्रा, विजय कुमार जे, आशीष भार्गव, रूही खान पहले से ही दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर हैं। केंद्र में पदस्थ अन्य अधिकारियों में अनुराग जैन, आशीष उपाध्याय, अलका उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, वीएल कांताराव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, हरिरंजन राव, पल्लवी जैन गोविल, नीतेश कुमार व्यास, फैज अहमद किदवई, केरोलिन खोंगवार देशमुख शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *