Sun. Apr 27th, 2025

एमपी के अस्पताल में टॉयलेट गई नाबालिग से रेप की कोशिश, चीखें सुन दौड़े लोग

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने की घटना को लेकर देशभर में जारी आक्रोश के बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शासकीय अस्पताल में नाबालिक से दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा सिविल हॉस्पिटल में आधी रात को टॉयलेट में 12 साल की बच्ची से एक शख्स ने दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची की चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचा लिया।

देहात ब्यावरा के थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि मंगलवार को एक 12 साल की लड़की अपनी बीमार दादी और पिता के साथ ब्यावरा के सिविल अस्पताल में आई थी। उसकी दादी अस्पताल में भर्ती थी। मंगलवार की रात करीब 2 बजे नाबालिग जब शौचालय गई थी। उस दौरान 24 वर्षीय सुरेश वर्मा ने उसे दबोच लिया। आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसके बाद खौफजदा लड़की ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। नाबालिक की चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाया।

परिजनों का कहना है कि बच्ची के चीखने पर आरोपी ने उसका गला दबाने की कोशिश की। शोर सुनकर अन्य मरीजों के तीमारदार, परिजन और सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे तो आरोपी भागकर छिप गया। लोगों ने आरोपी की खोजबीन शुरू की। लोगों ने आरोपी को खोज निकाला और उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद रहते हैं। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *