सेंसर बोर्ड ने दिया UA सर्टिफिकेट… जल्द पता चलेगा किस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) की हरी झंडी मिल गई है। बोर्ड ने फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही 3 सीन पर कैंची चलाई है।
इसके साथ ही देश में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। बता दें, फिल्म में कंगना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।
फिल्म में कहां-कहां बदलाव चाहता है सेंसर बोर्ड
सेंसर बोर्ड ने 3 कट के साथ कुल मिलाकर फिल्म में 10 बदलाव सुझाए हैं।
कुछ सीन पर फिल्म निर्माताओं से फैक्स्ट और सॉर्स की मांग भी की गई है।
जिन 3 सीन्स पर बोर्ड ने आपत्ति जताई है उनमें एक राष्ट्रपति निक्सन का है।
राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं।
एक अन्य सीन में भारतीयों को खरगोश की तरह प्रजनन करने वाला बताया है।
फिल्म के ट्रेलर में खालिस्तान आंदोलन के नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को अलग सिख राज्य के बदले इंदिरा गांधी की पार्टी के लिए वोट लाने का वादा करते हुए दिखाया गया था, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। कई सिख संगठनों ने सीबीएफसी को बैन की मांग करते हुए पत्र लिखे और कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया।