बुधवार के दिन करें ये 1 खास काम , ऋण और आर्थिक समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित होता है। आज बुधवार है और बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन लोग अपने दुख दर्द से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं और विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हैं।
हिंदू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है। हर शुभ कार्य की शुरूआत भगवान गणेश के नाम और उनकी पूजन के साथ होती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि गणपति की कृपा से सभी बाधाएं दूर होती है और कार्य सिद्ध होते हैं। आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए भी गणेश पूजन का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में भी ऋण मुक्ति के लिए गणेश पूजन का सुझाव दिया जाता है। बुधवार का दिन खासतौर पर भगवान गणेश का होता है। इस दिन विधि विधान से भगवान गणेश की पूजन करने और ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ करने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होता है और जीवन में सुख समृद्धि आती है।