Fri. Nov 1st, 2024

मिलिए ओरैया के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी से और देखिए उनकी उदारता करिए खबर क्लिक

ओरैया। जिला औरैया के DM इंद्रमणि त्रिपाठी से मिलिए काश सभी लोग इतनी धनी मानसिकता के होते, सोशल मीडिया पर एक किस्सा वायरल हो रहा है, डीएम कार्यालय में एक पीड़ित व्यक्ति जो मजदूर था अपनी समस्या DM साहब से बताने लगा तो डीएम साहब ने पूछा कहां से आ रहे हो, तो उसने दूर गांव का पता बताया तो डीएम साहब को चिंता हुई और कहा कितना किराया लगता है और बिना कुछ खाए निकले होंगे आप, तो उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं साहब परांठे बांध कर लाए हैं तो साहब बोले खिलाओगे वो व्यक्ति एक दम हैरान रह गया और बोला साहब हम गरीब लोग हैं।

आप मेरा कहां खाओगे डीएम साहब बोले नहीं खिलाओगे तो तुम्हारा काम नहीं करूंगा, उसने झोला से परांठे निकाले और सिर्फ दिखाए उसे कहां कल्पना की थी कि डीएम साहब खायेंगे, डीएम साहब ने तुरंत उससे पराठा लिया और सबके सामने ही खा लिया, वहां पर बैठे सभी लोग अचंभित हो गए और उस व्यक्ति का खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसे अपने काम से ज्यादा खुशी साहब का उसका घर का बना पराठा खाने से हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *