Fri. Nov 1st, 2024

जीआरपी मथुरा द्वारा 03 नावालिक बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया

आगरा। जी आर पी मथुरा द्वारा तीन नाबालिक बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया अपने बच्चे से मिलकर माता पिता बहुत खुश हुए। बताया गया है थाना जीआरपी मथुरा जं0 पर दिनांक 10.09.2024 को सुबहएक बच्चा जो कि रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 के प्लेट फार्म नं0 1 पर लावारिस घूम रहा था, को क्यूआरटी ड्यूटी पुलिस कर्मियों द्वारा थाना लाया गया। थाना पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा बच्चे से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम तनेश पुत्र राकेश नि0 मौ0 मिश्राना पटियाली जिला कासगंज उम्र करीब 10 वर्ष बताया तथा अपनी मौसी व नाना का मोवाइल नं0 बताया मोवाइल पर बच्चे के नाना से बात की गयी तो उन्हौंने बताया कि यह मेरा नाती है और 3 दिन से लापता है।

बच्चे के नाना को बच्चे को लेकर जाने के लिए सूचित किया गया इस सूचना पर बच्चे के नाना वेदराम पुत्र स्व0 ऊदल नि0ग्राम असदगढ थाना पटियाली कासगंज मो0नं08532949610 थाना उपस्थित आये । बाद सुपुर्दगीनामा मुरत्तिव कर गुमशुदा तनेश उपरोक्त को उसके नाना के सुपुर्द किया गया ।

गुम हुयी बच्ची को परिजनों से मिलाया
आज दिनांक 10.09.2024 को क्यूआरटी ड्यूटी में नियुक्त उ0नि0  सोनू शर्मा, है0का01196 सोनवीर सिंह, है0का01302 सुरेश चन्द्र, है0का01475 राहुल कुमार द्वारा राधाष्ठमी त्यौहार के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर संदिग्ध व्यक्ति/बस्तु की चेंकिंग के दौरान प्लेटफोर्म नम्बर 2/3 पर दिल्ली की ओर एक नावालिग बच्ची लावारिस हालात में अकेली बैठी मिली जो परेशान लग रही थी।

जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सोनल(काल्पनिक नाम) पुत्री स्व0 हरिनारायण कुश्वाह निवासी 62/2 नादिया नगर इन्दौर बताया जो अपने घर जाने में असमर्थ थी । नाबालिग उपरोक्त बच्ची को महिला आरक्षी 03 नीरेश की उपस्थित में थाना कार्यालय स्थित महिला हैल्प डेक्स में बैठाया गया तथा उसके परिजनों को सूचित किया गया । सूचना के आधार पर उपरोक्त नाबालिग बच्ची की माँ सीमा सोनी पत्नी स्व0 हरिनारायण कुश्वाह निवासी उपरोक्त थाना उपस्थित आयी बाद उपरोक्त नाबालिग बच्ची को उसकी माँ सीमा सोनी उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द कर थाना हाजा से रुख्सत किया गया । नाबालिग बच्ची उपरोक्त की माँ सीमा सोनी द्वारा जीआरपी मथुरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी ।

नावालिक बच्चे को परिजनों से मिलाया ये कहानी

ट्रेन नम्बर 12472 स्वराज हापा एक्सप्रेशट्रेन स्कोर्ट ड्यूटी पर नियुक्त स्कोर्ट कर्म0गण है0का0 1681 पिन्टू सिरोहा व का0 1002 कन्छिद सिंह एक नाबालिग बच्चा करन पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी ग्राम कधैसी कचार थाना भरथना पोस्ट कधैसी जिला इटावा उम्र करीब 10 वर्ष कोलेकर थाना आये । अवगत कराया कि उपरोक्त नाबालिग बच्चा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन के पैन्ट्रीकार में लावारिस हालात में बैठकर चला आया था ।

अकेला था डर रहा है उसके द्वारा बताया गया कि मै गलती से ट्रेन में बैठ आया हूँ । उपरोक्त बच्चे के परिवारीजनों को सूचित किया गया । सूचना के आधार पर नाबालिग बच्चे की माता शुशीला देवी पत्नी मदनलाल निवासी उपरोक्त थाना उपस्थित आयी । बच्चे की माँ श्रीमती शुशीला उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मै अपने पति एवं बच्चे के साथ हर्ष बिहार पुरानी दिल्ली रहकरएक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करती हूँ तथादिनांक 11.09.2024 को मेरा बच्चा मेरे साथ फैक्ट्री चला आया था जिसके बाद घर जाने की बोलकर फैक्ट्री से निकल आया था ।

नाबालिग बच्चा उपरोक्त को उसकी माँ शुशीला देवी उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द कर थाना हाजा से रूख्सत किया गया । अपने बच्चे को पाकर माँ बहुत खुश हुई एवं बच्चे की माँ द्वारा जीआरपी मथुरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।तीनों बच्चों के परिजनों बच्चों को पाकर अति प्रसन्न हुये और टीम जीआरपी मथुरा के कार्यो की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *