महिला से चेन लूटने वाला पकड़ा लुटेरे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बाइक बरामद, पूछताछ जारी
ग्वालियर में महिला से झपट्टा मारकर चेन लूट कर फरार हुए लुटेरे को पड़ाव पुलिस ने फूलबाग से पकड़ा है। पकड़े गए लुटेरे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। अब पुलि उससे पूछताछ कर अन्य वारदातों की पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ा था, उनके पकड़े जाने के बाद से ही यह फरार हो गया था और पुलिस चीनौर से लेकर ग्वालियर तक उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन ने बताया कि बीती 29 अगस्त की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली 75 वर्षीय इंद्रमणि शर्मा पत्नी हेमंत शर्मा निवासी प्रेम नगर से एक बदमाश फूलबाग कॉफी शॉप के पास से सोने की चेन लूटकर भाग गया था। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश की तो कुछ स्थानों पर लुटेरों के फुटेज मिले थे। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुर्ई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एसआई रोहित चौधरी, एएसआई सुदीप परमार, प्रधान आरक्षक संजीव घनघोरिया, आरक्षक अजय सेंगर, रविन्द्र कंषाना और शिवकुमार को लुटेरे की तलाश में लगाया तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश मुकेश कुशवाह निवासी बनवार चीनौर है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और उससे पूछताछ के बाद वारदात में शामिल दूसरे आरोपी कुणाल बाल्मीक को भी दबोच लिया, लेकिन एक बदमाश शाकिर पुत्र रासिद खान निवासी पुरा बनवार फरार हो गया। लगातार दबिश तब लगा हाथ पिछले तीन दिन से पुलिस की दो टीमें बनवार और ग्वालियर में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, जिसके बाद उसे फूलबाग चौराहे के पास उस समय पकड़ लिया, जब वह वारदात करने के लिए आया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए बदमाश से शहर के साथ ही देहात की कुछ वारदातों का खुलासा हो सकता है।