Mon. Nov 25th, 2024

ईद मिलादुन्नबी पर शहर के हर कोने से निकले जुलूस सड़कों पर हर्ष और जश्न का माहौल, एक दूसरे को गले मिलकर दी शुभकामनाएं

ग्वालियर में सोमवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत (जन्मदिन) जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कौमी सद्भावना जुलूस निकाले गए और जलसों के आयोजन किए गए। ईद के इस मौके को खास बनाने के लिए सभी मस्जिदों में भी तैयारी की गई थी। पर सबसे ज्यादा आकर्षक सड़कों पर निकलने वाले जुलूस रहे हैं।

शहर में सोमवार को 40 के लगभग जुलूस निकाले हैं। जिनमें से 31 जुलूस महाराज बाड़ा का राउंड लगाकर फूलबाग मोती मस्जिद तक पहुंचे हैं। पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। बाड़ा से दौलतगंज होते हुए फूलबाग आ रहे एक जुलूस में आगे चल रहे युवा हाथ में हैंड मेड लोहे की बनी पटाखा गन लिए थे। जिनसे लगातार पटाखे फायर करते हुए नजर आए। जब पटाखे चलाए जा रहे थे तो लग रहा था जैसे असली बंदूक चला रहे हों।

शहर के हर कोने से निकला एक जुलूस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार दोपहर भव्य जुलूस निकाले गए। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से जुलूस बाजारों में होते हुए फूलबाग मोती मस्जिद पहुंचे हैं। निकाले गए जुलूस का भव्य स्वागत कर अन्य समुदाय के लोगों ने कौमी एकता एवं सद्भावना की मिसाल पेश की। शहर के अलग-अलग इलाकों से निकाले गए जुलूस में दोपाहिया और चार पहिया वाहन शामिल थे। इस दौरान पुलिस भी जुलूस के रास्तों पर मुस्तैद दिखाई दी है। मांगी अमन चैन की दुआ ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग इबादतगाहों में पहुंचे। वैसे ईद मिलाद उन नबी पर कोई विशेष नमाज नहीं पढ़ी जाती है, जैसा की बकरीद व मिली ईद पर पढ़ी जाती है। सोमवार को लोग ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मस्जिद, दरगाह पहुंचे और नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी ।

गाजे-बाजों के साथ यहां से निकले जुलूस

सोमवार को ईद मिलाद उन नबी के मौके पर गाजे-बाजों के साथ पैगंबर साहब का जन्मदिन मनाते हुए गुडगुड़ी का नाका, हेम सिंह की परेड, मामा का बाजार,आपागंज, कम्पू ईदगाह,जलाल खां की गोठ, शंकरपुर,मेवाती मोहल्ला सागरताल, उस्मानी मस्जिद गोल,मेवाती मोहल्ला बहोड़ापुर, नाका चंद्रवदनी गली नं. 1 इलाकों से जुलूस महाराज बाड़ा होते हुए फूलबाग मोती मस्जिद पहुंचे।

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर युवाओं के साथ-साथ बच्चों, बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला। बैंड व डीजे से सलामी के साथ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से शुरू हुए जो मोती मस्जिद पहुंचे जहां तकरीर हुई।

जगह-जगह लगा जाम

शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे और इसके लिए पुलिस ने बीते रोज ही होमवर्क कर लिया था। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सोमवार को कई मार्गों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग करते हुए वाहनों को निकाला गया है, लेकिन इसके बाद भी यातायात व्यवस्था जुलूसों के चलते पूरी तरह से चरमरा गई।

अवाड़पुरा, कंपू ईदगाह, शंकरपुर, सिगौरा, सागरताल से निकले जुलूसों के चलते शहर के कंपू, शिंदे की छावनी, कटीघाटी, दौलतगंज, बाड़ा पर जाम की स्थिति बनी रही। वाहन चालकों को निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

पुलिस का कहना

एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान का कहना है कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्यौहार और साथ ही गणेश विसर्जन भी है। त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए इसके लिए पुलिस फोर्स लगाया गया है। महाराज बाड़ा,किला गेट, सहित अन्य क्षेत्रों से शहर में जुलूस निकाले जा रहे हैं। रोड पर जाम ना लगे इसके लिए ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *