Fri. Nov 1st, 2024

अखण्ड रायामण का हवन के साथ हुआ विश्राम, सियाराम के खूब लगे जयकारे

आगरा। सियाराम के जयकारे और भक्ति भाव मे लीन राजा दशरथ का परिवार और श्रद्धालु। हर तरफ भक्ति की बहती धारा और संगीत के सुरो में पिरोए हुए श्रीमद्रामायण की चौपाईयां। सोमवार को प्रातः राजा दशरथ (संतोष शर्मा के निवास बाग फरजाना में प्रारम्भ हुई अखण्ड रामायण का समापन आज विधि विधान व हवन के साथ हुआ। बाल से लेकर अयोध्या काण्ड तक भक्तों ने श्रीमद्रामायण का आनन्द लिया।

सुन्दर काण्ड के दौरान जहां बजरंग बली हनुमान के जयकारे गूंज रहे थे वहीं श्रीराम के राजतिलक के दौरान सियाराम के जयकारे के उद्घोष गूंज रहे थे। परिवार के सदस्यों संग राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा ने भी रामायण पढ़ी। श्रीराम के राज तिलक के अवसर पर मेवाओं को भक्तों में बांटा गया। आरती के उपरान्त हवन का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण से सम्पन्न हवन में संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा सहित समस्त श्रद्धालुओं ने आहूति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखर शर्मा. युक्ति शर्मा, संजय शर्मा, राजकुमार, ममता शर्मा, ललिता, युक्ति शर्मा, सुरेश उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, विवेक, मनीष आदि उपस्थित थे।

राजा दशरथ ने किया सिद्धेश्वर महादेव का पूजन, ढोल नगाड़ों संग हुआ स्वागत
राजा दशरथ जी और महारानी कौशल्या जी का स्वागत ढोल नगाड़ों संग एचआई जी फ्लैट्स के निवासियों ने भव्यता से श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में किया। अयोध्या नगरी की तरह कॉलोनी में सजावट कर दशरथ परिवार का अद्भुत स्वागत किया गया।सर्वप्रथम राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा ने सर्वप्रथम सिद्धेश्वर महादेव का परिवार संग विधि विधान से पूजन किया।

स्वागत समिति के डॉ हरि नारायण चतुर्वेदी, प्रो बी डी शुक्ला ,अनिल शर्मा ,महेश उपाध्यय, अनिल खन्ना अनिल अग्रवाल, विनय शिवहरे सिद्धार्थ चतुर्वेदी, निलेश शाह, कमल शर्मा ,अरविंद मुद्गल, नंद लाल, सुप्रिया चतुर्वेदी ने तिलक लगाकर वा पुष्प वर्षाकार संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा की आरती कर जोशीला स्वागत किया। सम्मान समारोह आयोजन की विशेष उपाब्धि यह रही की 225 फ्लैट्स की इस कॉलोनी में प्रत्येक परिवार ने पूरे परिवार के साथ राजा दशरथ और महारानी कौशल्या का स्वागत किया। संचालन प्रोफ़ेसर बी डी शुक्ला जी ,सहयोग संचालन कमल शर्मा ,सलिल शाह ,सिद्धार्थ चतुर्वेदी, हरि नारायण चतुर्वेदी, अनिल शर्मा डाक्टर संजय मिश्रा, बी पी सिंह ,राज बंसल , मनीष चंद्र ,विशिष्ठ अतिथि डॉ. कैलाश सारस्वत, चंद्रवीर सिंह, अम्बा प्रसाद गर्ग, भूपेन्द्र सिंह, श्याम बिधौलिया, शेखर हरित, रामबाबू अग्रवाल अदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *