क्या आपके घर में भी पुराने कपड़ों से लगाया जाता है पोछा? जानें वास्तु शास्त्र की राय
अक्सर लोग घर की सफाई के लिए पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं आपके भी घर में कोई ना कोई पुराने कपड़े का इस्तेमाल घर को साफ करने के लिए जरूर करता होगा। लेकिन क्या जानते हैं कि यह साधारण सी आदत हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
पुराने कपड़ों में अक्सर गंदगी धूल और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जो साफ सफाई के दौरान हवा में फैल सकते हैं इन कणों को सांस लेने पर हमारी सेहत खराब हो सकती है इसके अलावा कुछ धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुराने कपड़ों से पोछा लगाना शुभ माना जाता है। चलिए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में इसके बारे में क्या कहा गया है
नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र के अनुसार पुराने पहने हुए कपड़ों में व्यक्ति की ऊर्जा समाहित होती है इन कपड़ो से पोछा लगाने पर यह ऊर्जा घर में फैल जाती है, जो नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। जब हम इन कपड़ों का इस्तेमाल घर की साफ सफाई करने के लिए करते हैं, तो यह सकारात्मक ऊर्जा धीरे-धीरे नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है। इस नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर में नकारात्मक वातावरण बन सकता है। जिससे घर के सदस्यों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
घर में कलेश का वातावरण
इसके अलावा पुराने कपड़ों से घर में पोछा लगाने से सुख शांति की जगह घर में कलेश का वातावरण बन जाता है। पुराने कपड़ों से पोछा लगाने से घर में रहने वाले लोगों के बीच मनमुटाव और कड़वाहट पैदा हो सकती है। इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण की नजरों से पुराने कपड़े से पोछा लगाना अशुभ माना जाता है।
इन बात का ध्यान रखकर दान करें
पुराने कपड़ों से पोछा लगाने की बजाय उन कपड़ों को दान देने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पहने हुए कपड़ों को दान करने से पहले उन्हें नमक के पानी में अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। नमक एक प्राकृतिक शुद्धिकारक माना जाता है, जो कपड़ो में समाहित नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है।
जब हम कपड़ों को दान करते हैं तो यह किसी और को मिलता है और उस व्यक्ति पर भी उसी प्रकार का प्रभाव पड़ सकता है जैसा कि हमारे ऊपर पड़ रहा है। इसलिए कपड़ों को दान करने से पहले उन्हें नमक के पानी में धोकर शुद्ध कर लेना चाहिए।