Fri. Nov 1st, 2024

मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन को सुबह से उमड़े श्रद्धालु, रोप वे भी है चालू

अंगना पधारो महारानी…मेरी तुलजा भवानी…मेरी चामुंडा महारानी…। इन भावों के साथ आज से भक्त अगवानी करेंगे भगवती की। आज से शुरू हो गया है शक्ति की भक्ति का महापर्व नवरात्र…। नौ दिनों तक समूचा देवास शहर धर्म-अध्यात्म और संस्कृति की त्रिवेणी का साक्षी बनेगा।

देवास शहर की पहचान और सभी की आस्था के केंद्र माता टेकरी पर विराजित मां तुलजा भवानी व चामुंडा माता के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। माता के दर पर शीष नवाकर मांगेंगे खुशहाली…और आरोग्यता का आशीष। शहर सजा है और सेवा के पंडाल भी तैयार हैं। भक्तों के सत्कार के लिए देवास ने बिछाए हैं पलक-पावड़े…।

रोप वे से भी भक्त पहुंच रहे टेकरी पर
रपट मार्ग, सीढ़ी द्वार, एरीना वाले मार्ग के साथ ही रोप वे से भक्त माता टेकरी पहुंच रहे हैं। शहर में भगवा ध्वज लगाए हैं, तो शिव शक्ति सेवा मंडल, मां चामुंडा सेवा समिति जैसे भंडारे भी शुरू होंगे जो नौ दिनों तक भक्तों की सेवा में लीन रहेंगे। अन्य सामाजिक संस्थाएं भी सेवा कार्य में जुटेंगे। गरबों के रूप में संस्कृति की झलक दिखेगी और शहर में अनेक स्थानों पर पंडालों में माता की मूर्तियां विराजित की जाएंगी।

सुबह होगी घटस्थापना
माता टेकरी पर आज सुबह 10.30 से 12 बजे के बीच घटस्थापना की जाएगी। तुलजा भवानी माता मंदिर में पुजारी मुकेश नाथ व चामुंडा माता मंदिर में योगेश पुजारी घटस्थापना करेंगे। नौ दिनों तक माता का मनोहारी शृंगार होगा।

मुकेश पुजारी ने बताया कि तुलजा भवानी मंदिर में सुबह 5.50 बजे व शाम 6.20 बजे आरती होगी। चामुंडा माता मंदिर में सुबह 6.30 व शाम 6 बजे आरती होगी। अष्टमी पर चामुंडा माता मंदिर व नवमीं पर तुलजा भवानी माता मंदिर में हवन होगा। पुलिस-प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं।

तैयारियों में पिछड़े जिम्मेदार
इधर, शहर में कुछ कार्य ऐसे भी हैं जिनको लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारी नहीं कर सका। गजरा गियर्स से एरीना मार्ग पर बुधवार तक सड़क के गड्ढे को भरने का काम चलता रहा। यह काम पहले हो जाना था, लेकिन जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली।

इसी तरह शहर की सजावट में भी जिम्मेदार पिछड़े और माता के नाम से राजनीति करने वाले नेताओं ने मुंह चुराया। यातायात की समस्या फिर सामने आई। एमजी रोड पर बुधवार शाम से ही जाम की स्थिति बनी। नवरात्र में इसे संभालना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा, जिसे लेकर शहरवासी सवाल भी उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *