दोनों टीमें ग्वालियर में, बैटिंग-बॉलिंग और कैचिंग प्रैक्टिस में खिलाड़ियों ने खूब बहाया पसीना
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की टीम ग्वालियर में है। गुरुवार दोपहर 2 बजे बांग्लादेश के कैप्टन नजमुल हुसैन शांतो और उनकी टीम ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की। बांग्लादेशी टीम ने वार्मअप रनिंग के बाद एक घंटे तक नेट प्रैक्टिस की। बैटिंग, बॉलिंग और कैचिंग प्रैक्टिस में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया।
मेहदी हसन मिराज की 14 महीने बाद बांग्लादेश की टी-20 टीम में वापसी हुई है। 26 साल के मिराज 2024 के टी-20 विश्व कप से चूक गए थे। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेला था। मिराज के टीम से जुड़ने के चलते टीम का स्पिन-अटैक मजबूत हुआ है। ग्राउंड पर मेहदी हसन के साथ रकीबुल हसन और रिशाद हुसैन भी नजर आए। शाम 5 बजे से टीम इंडिया ग्राउंड पर पहुंची। हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, जितेन शर्मा, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा सहित अन्य टीम के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की।
मुस्तैद है प्रशासन
बता दें श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-बांगलादेश के बीच होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच को ध्यान में रखकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत अहम प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश 7 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रतिवेदन के जरिए जिला दण्डाधिकारी को अवगत कराया गया है कि बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा ग्वालियर में जुलूस, धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन किए जा रहे हैं।
साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक सद्भावना को तोड़ने, विभिन्न समुदायों में संघर्ष व वैमनस्यता की स्थिति निर्मित करने वाले आपत्तिजनक संदेश, चित्र, वीडियो व ऑडियो में से इत्यादि का प्रसारण व फॉरवर्ड कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं सांप्रदायिक वातावरण बनाया जा रहा है। इसलिए लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाना जरूरी है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अस्त्र व शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध है।