Sun. Nov 24th, 2024

CNG की कीमतों में होगी इतने रुपए की बढ़ोतरी!

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शहरी रिटेल ग्राहकों को सस्ती CNG देने के तहत 20 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे CNG (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में 4 से 6 रुपए प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

भारत में नेचुरल गैस अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के क्षेत्रों से निकाली जाती है, जिसे वाहनों के लिए CNG और घरेलू उपयोग के लिए पाइप गैस (PNG) में बदला जाता है।

सूत्रों के अनुसार, 16 अक्टूबर से शहरी गैस वितरण कंपनियों को आपूर्ति में कटौती करनी पड़ी है। पहले पुरानी गैस से 90 प्रतिशत CNG की मांग पूरी होती थी, लेकिन अब यह घटकर 50.75 प्रतिशत रह गई है। इस कमी के चलते रिटेल कस्टमर महंगी इम्पोर्टेड लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) खरीदने पर मजबूर हैं।

हालांकि, अभी तक रिटेलर्स ने CNG की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। जानकारी के अनुसार, इस मुद्दे के समाधान के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है।

महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में जल्द चुनाव होने हैं, और ये दोनों देश के सबसे बड़े CNG बाजारों में शामिल हैं। इसलिए CNG की कीमतों में बढ़ोतरी राजनीतिक मुद्दा भी बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed