Thu. Nov 14th, 2024

एक वोट की पांच गारंटी दी राहुल गांधी ने

लोहरदगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से एक वोट की पांच गारंटी दी। उन्‍होंने कहा कि हम एससी-एसटी का आरक्षण बढ़ाएंगे। सबको हक मिलेगा। आपको 15 लाख रुपए तक की बीमा मिलेगी। हर व्यक्ति को हर महीने सात किलो राशन मिलेगा। युवाओं के लिए हर जिले में स्कूल-कॉलेज बनाए जाएंगे। हम 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे। वे 8 नवंबर को बीएस कालेज मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

संविधान की रक्षा कर रहे

श्री गांधी ने आदिवासी, अंबानी-अडाणी और संविधान का जिक्र किया। कहा कि हम आदिवासी, दलित और पिछड़ों के हक की बात करते हैं। इस पर मोदी जी कहते हैं कि राहुल गांधी देश तोड़ने वाली बात करता है। इस समय देश में दो विचारधाराएं हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं, जबकि वे खत्म करना चाहते हैं।

आदिवासी का मतलब समझाया

राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग आपको आदिवासी कहते हैं और बीजेपी वाले वनवासी कहते हैं। अंग्रेज भी आपको वनवासी कहते थे। आदिवासी का मतलब है जो इस देश, धरती के पहले निवासी थे। जल, जंगल और जमीन पर आपका हक है। वनवासी का मतलब होता है आपका जल, जंगल और जमीन का कोई अधिकार नहीं है। आप जंगल में रहते हो इसलिए आपको अधिकार नहीं मिलेगा।

संविधान बचाने की बात

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक तरफ- इंडिया गठबंधन, दूसरी तरफ- बीजेपी और आरएसएस। जहां इंडिया गठबंधन के लोग संविधान की रक्षा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी-आरएसएस संविधान को खत्म करना चाहते हैं।

मोदी सरकार पर हमला

श्री गांधी ने बड़े लोगों की कर्ज माफी का जिक्र कर मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा कि ये अडाणी-अंबानी की सरकार है। ये सिर्फ उनके फायदे के लिए काम करते हैं। हमारी योजना में सिर्फ गरीब लोगों की बातें होती है। देश में करीब 50% ओबीसी, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। ये आबादी कुल 90% है। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में ओबीसी, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। हिन्दुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं। अगर इसमें से एक अफसर आदिवासी वर्ग का है, तो सरकार के 100 रुपए के खर्च में वो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है।

मोहब्बत की दुकान

बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा ने एक राज्य (मणिपुर) को जला दिया। वहां आज तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं गए। हमने भारत जोड़ो यात्रा निकाली और लोगों से कहा कि हम नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाएंगे। देश में एकता-भाईचारा को कायम करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *