असदुद्दीन ओवैसी दे रहे थे चुनावी रैली में भाषण, पुलिस ने भरे मंच पर थमाया भड़काऊ भाषण देने से बचने का नोटिस
महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी मैदान में उतरे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को उनके भाषणों के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा है। ओवैसी को यह नोटिस उस समय भेजा गया जब वह सोलापुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली के दौरान भीड़ भरे मंच पर थे। ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सोलापुर उम्मीदवार फारूक शाब्दी के लिए प्रचार कर रहे थे। नोटिस में पुलिस ने ओवैसी को अपने भाषणों में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुँचाने और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया। कुर्सी पर बैठे AIMIM प्रमुख को मोबाइल फोन पर बात करते हुए नोटिस पढ़ते हुए देखा गया। नोटिस में किसी विशेष उदाहरण का उल्लेख नहीं किया गया है जब श्री ओवैसी ने अपने भाषणों से किसी कानून का उल्लंघन किया हो।