Wed. Dec 18th, 2024

भ्रष्टाचार के खिलाफ लौट लगाकर शिकायत

मंदसौर।मंदसौर जिले के नगर पंचायत मल्हारगढ़ में निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को एक शिकायतकर्ता लोटते हुए कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा। मल्हारगढ़ के वार्ड क्रं. 06 के ज्ञानेश प्रजापति ने वार्ड क्रं. 12 नाला निर्माण भ्रष्टाचार, वार्ड क्रं. 4 कायाकल्प योजना का सीसी निर्माण भ्रष्टाचार, वार्ड क्रं. 5 अंबेडकर मांगलिक भवन के ऊपर के निर्माण की जांच सहित अन्य शिकायतें कलेक्टर के समक्ष रखी।
   भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतकर्ता ज्ञानेश प्रजापति लौटते हुए कलेक्टर के पास पहुंचे। ज्ञानेश ने अपनी शिकायत में बताया कि नगर पंचायत मल्हारगढ़ में वार्ड क्रमांक 12 नाला निर्माण में इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि इसमें 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। घटिया निर्माण किया गया है जो जगह-जगह से फटने लगा है। नाला एक छोटी सी नाली में तब्दील हो गया है। इंजीनियर मल्हारगढ़ द्वारा क्या टेस्ट रिपोर्ट बनाई गई है यह तो आप को पता है। भ्रष्टाचार के चलते जांच रिपोर्ट गलत बनाई गई है। ठेकेदार और इंजीनियर का कहना है कि कमीशन नगर पंचायत से लेकर जिला अधिकारियों तक बंटता है। क्या महोदय कमीशन के चक्कर में इन निर्माण कार्य की विधिवत जांच क्यों नहीं हो रही है। क्या जिला परियोजना अधिकारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है। जब आपने नाला निर्माण के संबंध में सीएमओ और इंजीनियर मल्हारगढ़ को रिकॉर्ड लेकर बुलाया था तो क्या कार्यवाही की गई है। ज्ञानेन की शिकायत पर जांच और कारवाही की अपेक्षा है। हालांकि ज्ञानेन के शिकायत के तरीकों से जन सुनवाई चर्चाओं में रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *