Wed. Dec 18th, 2024

माफिया कुंटू सिंह संग अधिवक्ता कनेक्शन! सड़क पर उतरा विरोधी हुजूम

आजमगढ़। प्रदेश स्तर चिन्हित माफिया कुंटू सिंह गिरोह के साथ अधिवक्ता का नाम जोड़ने पर मंगलवार को दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतर आए। पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता का नाम कुंटू गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर लगाए जाने का आरोप लगाया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी सरफराज अहमद दीवानी के अधिवक्ता हैं, पुलिस द्वारा सरफराज अहमद को कुंटू गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज दीवानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे सड़क जाम के बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि गांव की राजनीति में उनके साथी अधिवक्ता सरफराज अहमद को फंसाया जा रहा है। प्रधान द्वारा उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जाता है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई और उनका नाम कुंटू सिंह गिरोह के साथ जोड़कर गैंगस्टर लगाया जा रहा है। अगर पुलिस और प्रशासन इसे वापस नहीं लेता है तो हम हड़ताल करेंगे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी ने अधिवक्ताओं से इस संबंध में बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *