Sun. Dec 22nd, 2024

रियल स्टेट कारोबारियों के यहां एक साथ आईटी की रेड

ग्वालियर। आयकर विभाग ने बुधवार को रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां पूरे प्रदेश में एक साथ रेड मारी है। भोपाल में जहां रियल एस्टेट कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा है। वहीं उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर विभाग की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक चल रही थी। ग्वालियर में आयकर विभाग ने रामवीर सिकरवार के यहां छापे की कार्रवाई की है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार सुबह 6.45 बजे एक साथ रेड डाली गई थी।
रेड में जांच टीम को राजेश शर्मा के अब तक 10 लॉकर्स की जानकारी मिली है। इसके अलावा भारी मात्रा में ज्वेलरी मिली है। टीम ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में 52 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। इनमें से 49 ठिकाने भोपाल के हैं, इंदौर में 2 और ग्वालियर में 1 बिल्डर के यहां छापा मारा गया है। आयकर विभाग की टीम ने अब तक की जांच में 3 करोड़ रुपए नगद जब्त किया है। इसमें 1 करोड़ 20 लाख रुपए एक अन्य बिल्डर के यहां से जब्त हुए हैं। इसके अलावा सभी बिल्डरों के यहां की गई छापेमारी में भारी संख्या में दस्तावेज, मोबाइल, कंप्यूटर हार्ड डिस्क डेटा मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। विभाग ने ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापे की कार्रवाई की है। रामवीर के यहां कुछ महीने पहले ईडी की रेड भी पड़ चुकी थी। रामवीर प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनके पास से 5 एकड़ जमीन खरीदने के दस्तावेज मिले हैं। आयकर विभाग के अफसरों के मुताबिक जिन बिल्डर्स के यहां गड़बड़ी के बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई है, वे सभी जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं और होटल सेक्टर में इन्वेस्ट करते हैं। जांच के दौरान जमीन बेचने के मामले में जमा कराए जाने वाले नगद से संबंधित 10 दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इस जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी सामने आने की आशंका है। बताया जाता है कि इन बिल्डरों की सत्ता पक्ष के कई नेताओं से खासी दोस्ती है। इसके चलते ही उन्हें सीएम राइज स्कूलों के कंस्ट्रक्शन का भी काम मिला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *