Thu. Jan 9th, 2025

ग्वालियर खेल महोत्सव में बवाल, इंदौर के खिलाड़ी ने रेफरी को मारा चांटा; भीड़ ने खिलाड़ियों को जमकर पीटा

शहर के फूल बाग मैदान में 50वीं राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-20 चैंपियनशिप महापौर खेल महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को ही हुआ। रात में ग्वालियर और इंदौर के बीच कबड्डी का नॉकआउट मुकाबला हुआ। आखिरी 1 मिनट का खेल बाकी था। दोनों टीमों का स्कोर 25-25 पॉइंट पर पहुंच गया।

मुकाबला रोमांचक होने पर आसपास खड़े दोनों टीमों के सपोर्टर दर्शक अपनी टीम की जीत के लिए नारे लगाने लगे। इस बीच असिस्टेंट रेफरी संस्कार सिंह ने इंदौर के एक खिलाड़ी को नियमों के तहत आउट कर ग्राउंड के बाहर जाने का इशारा किया। इतने में इंदौर टीम के 11 नंबर टी-शर्ट पहने खिलाड़ी ने असिस्टेंट रेफरी को धक्का मारकर गाल पर चांटा मार दिया।

असिस्टेंट रेफरी के साथ हुई अभद्रता पर दर्शकों ने इंदौर के खिलाड़ियों की तरफ दौड़ लगाकर कुर्सियों के साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। घटना के वीडियो सामने आए हैं। इसमें ग्वालियर टीम के खिलाड़ी भी कुर्सी लेकर इंदौर टीम के खिलाड़ियों मारते नजर आ रहे हैं।

आयोजकों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके पहले ही सभी इधर-उधर हो लिए। इंदौर टीम के खिलाड़ी भी ग्राउंड से जान बचाकर भागे। मैच रेफरी संस्कार सिंह का कहना है कि उनके साथ इंदौर के खिलाड़ी ने मारपीट की। इसके बाद दर्शकों ने अपना आपा खो दिया। वहीं इंदौर टीम के कोच मोहित का आरोप है कि ग्वालियर की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी हार को करीब देखते हुए उनके खिलाड़ियों के साथ मारपीट की है। ऐसे में आगे से मैच पुलिस सुरक्षा के बीच हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

HMPV वायरस की दुनिया में क्या रफ्तार: किन देशों में मिल रहे संक्रमित, भारत में फिलहाल कैसी स्थिति? जानेंHMPV Virus Cases: भारत में अब तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के कितने केस-कहां मिले हैं? दुनिया में इस वायरस से जुड़े मामले कहां-कहां मिले हैं? और वहां कितने संक्रमितों की बात सामने आ रही है? आइये जानते हैं… ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को लेकर दुनियाभर में अलर्ट की स्थिति है। चीन में दिसंबर के मध्य से फैल रहे संक्रमण को लेकर डर की स्थिति तब और बढ़ गई, जब भारत में एचएमपीवी के केसों की पुष्टि हुई। इस बीच चिकित्सकों और विशेषज्ञों का कहना है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि इसका अस्तित्व दुनिया में करीब 60 साल से माना जा रहा है। इसके प्रभावों को लेकर डब्ल्यूएचओ से लेकर अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों ने सावधान रहने को कहा है, हालांकि इसे बड़ा खतरा नहीं माना जा रहा है। इसके बावजूद पहले चीन, फिर भारत और अब कुछ और देशों में एचएमपीवी फैलने की वजह से इसकी संक्रमण दर को लेकर चिंता बनी हुई है। इतना ही नहीं ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमितों में कोरोनावायरस प्रभावितों जैसा ही संक्रमण दर्ज किया गया। इसके चलते एचएमपीवी के प्रभावों की तुलना भी कोविड-19 से की जा रही है, जो कि चीन में ही उभरने के बाद दुनिया के कई देशों में फैल गया था।