पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिला 14 KG गोल्ड 3.80 करोड़ नगद, 10 लग्जरी कारें भी बरामद, करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के बाद अब पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना मिला है। आयकर विभाग की कार्रवाई में 3 करोड़ 80 लाख नगद भी बरामद हुए। इस दौरान 10 लग्जरी कार भी मिली। करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। दो दिन पहले आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की थी।