खाद्य सुरक्षा विभाग ने एफएसएसएआई द्वारा तहसील गोहद में आवंटित तीन संस्थानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ. जे. एस. यादव के निर्देश पर एफएसएसएआई द्वारा तहसील गोहद में आवंटित तीन संस्थानों बजरंग राईस मिल मौ रोड़, राम श्याम राइस एण्ड दाल मिल मौ रोड़ एवं राकेश उद्योग का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल एवं कु. रेखा सोनी द्वारा चना दाल, आटा, एवं चना बेसन के नमूने जांच हेतु लिये गये।