महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोदिंया (Gondia) में हेड कांस्टेबल ने अपनी AK-47 सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या (suicide) कर ली. गुरुवार ड्यूटी करने के दौरान हेड कांस्टेबल (Head constable) ने यह खौफनाक कदम उठाया है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में शुरू की. पूरा मामला अर्जुनी मोरगांव तहसील के धाबेपाओनी स्थित सशस्त्र चौकी (एओपी) की है.