सबने कहा मोदी-शाह एक साथ सतना हवाई अड्डे पर उतरेंगे, मंत्रियों ने कहा शाबाश मोहन जी आगे बढि़ए, GIS को रोजगार मूलक बनाएंगे: डॉ. मोहन यादव, पीएम तो आएंगे ही, एक दर्जन से अधिक सीएम भी आएंगे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल शुक्रवार का दिन सुबह से लेकर शाम तक केन्द्र के मंत्रियों के नाम लिख दिया, जहां गए जिनसे भी मिले सबसे कहा 18 वर्षों से लगातार होने वाले इंदौर के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का शहर बदल गया है, उन्होंने कहा अब यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 25 फरवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होगी, इंदौर में नहीं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले जिसमें बताया जाता है कि, मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जेपी नड्डा ने मप्र के जनता की खुलकर सेवा करने की सलाह दी और कहा शाबास मोहन जी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट मेंं पीएम मोदी तो आएंगे ही और हम सब केन्द्रीय मंत्री जिनको आपने बुलाया है वे सबके सब आएंगे। सूत्रों का कहना है कि, जेपी नड्डा ने डॉ. मोहन यादव को बेफिक्र होकर मप्र की सत्ता संचालन का काम करने का मूलमंत्र बताया है और कहा है कि, इधर-उधर की पुरानी राजनीति और बदनामी से विचलित मत होइए। मप्र का भविष्य उज्जवल है और मप्र के भविष्य के साथ ही डॉ. मोहन यादव का भविष्य जुड़ा हुआ है इसलिए चिंता मत करिए आगे बढि़ए। समझा जाता है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने के प्रोग्राम के चलते मप्र के सतना शहर में हवाई अड्डे का सपना साकार करने का काम भी पूरा कर लिया है जिसके उद्घाटन में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह एक साथ उतरेंगे। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का प्रो-एक्टिव होकर आजकल केन्द्रीय मंत्रियों से मिलने का निर्बाध सिलसिला दिल्ली में चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि, कल मुख्यमंत्री डॉ. यादव जेपी नड्डा से मिलने के बाद केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की और यह भी सुनिश्चित किया कि मप्र में जलवायु परिवर्तन को लेकर वृहद कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। भोपाल में मेट्रो रेल के काम को सिंहस्थ 2028 से पहले आपरेशनल बनाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंजूरी ले ली। मुख्यमंत्री की मुलाकात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जिसमें गंगा-यमुना के बीच में किसी सरस्वती की भूमिका ने उनके संबंधों को अब चिरस्थायी बना दिया है। समझा जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में यदि सिंधिया समर्थक मंत्रियों द्वारा गलत फैसलों की वजह से विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है तो उसकी जांच होनी चािहए इस बात पर सहमति हो गई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों से बताते हैं सिंधिया आहत थे, इस स्थिति में मुख्यमंत्री का यह कहना ‘महाराज चिंता मत करिए सबसे निपट लेंगे।’ सिंधिया को क्लीन चिट मिल गया है। इस विशेष रिपोर्ट का लब्बोलुआब यह है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का कल दिल्ली में दिन भर केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकातों का सिलसिला उनकी राजनैतिक कुशाग्रता का पहली बार परिचय देने जैसा विद्वतापूर्ण कदम था इसलिए यह लिखने में संकोच नहीं है कि, मुख्यमंत्री कल दिल्ली में जितने केन्द्रीय मंत्रियों से मिले सबने कहा पीएम मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब आपके साथ हैं तो यकीन कीजिए मोहन जी हम सब भोपाल में होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट को 25 फरवरी 2025 में ऐतिहासिक बनाने आ रहे हैं। मतलब यह भी संभव है कि, ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट की सफलता के साक्षी बनने के लिए एक दर्जन मुख्यमंत्री भी आ जाएं तो चौंकिएगा मत। चौंकिएगा तब जब मप्र से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल की गई धार से आदिवासी महिला मंत्री सावित्री ठाकुर के हर प्रस्ताव को आदिवासी अंचल में क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव तैयार हो जाएं …।