8 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, छोटे बेठिया मुठभेड़ में था शामिल
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की पुलिस और BSF को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छोटे बेठिया थाने के सितरम गांव मे 15 जनवरी को हुई मुठभेड़ के बाद कंपनी नंबर 5 और प्लाटून नंबर दो के कमांडर 8 लाख के इनामी मोतीराम उर्फ़ राकेश उसेंडी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। सन 2000 से माड़ और उत्तर बस्तर मे सक्रिय DVC मेंबर राकेश के पकड़े जाने पुलिस को अहम जानकारी मिलेगी और नक्सल मामले और भी सफलता मिलने की बात कांकेर पुलिस ने कही है।