Sun. Feb 23rd, 2025

अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मन्दिर, ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज के जन्मदिन पर होंगे यह कार्यक्रम

कुमाऊं के प्रवेश द्वार लालकुआं के समीप बेरीपड़ाव स्थित अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में 25 दिसंबर को बड़ा आयोजन होगा।
अष्टादस महालक्ष्मी मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज ने बताया कि अष्टादशभुजा श्री महालक्ष्मी मन्दिर, बेरीपड़ाव हल्द्वानी में ब्रहमलीन महामण्डलेश्वर श्री स्वामी बालकृष्ण यति जी महाराज का जन्म दिवस समारोह एवं विशाल भण्डारा शनिवार 25 जनवरी को मनाया जा रहा हैं।

उन्होंने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से अनुरोध किया कि इस परम पावन अवसर पर सपरिवार, इष्टमित्रों सहित उपस्थिति होकर गुरुचरणों के अनुरागी बनें । जिससें आपके जीवन में कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *