कलेक्ट्रेट परिसर में युवती ने की आत्मदाह की कोशिश, मची अफरातफरी, बुजुर्ग के छेड़छाड़ से आहत थी पीड़िता
रीवा आज रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवती ने पेट्रोल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। समान थाने से निराश होकर युवती लौटी थी। युवती का आरोप है कि बुजुर्ग ने बेटी बेटी कह कर कई बार बैड टच किया और दुष्कर्म का प्रयास किया।
शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर एक महिला ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। समय रहते कार्यालय में आवागमन कर रहे अधिकारियों ने तत्काल मामले की जानकारी परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से माचिस छीनते हुए पीड़िता को अपनी सुरक्षा में ले लिया। बताया गया है कि महिला एक बुजुर्ग द्वारा की गई छेड़छाड़ से आहत थी।