Mon. Feb 24th, 2025

काटने की ट्रेनिंग देते हैं नूह मेवात के एक्सपर्ट, गिरोह के सरगना ने किया खुलासा

ग्वालियर  एटीएम काटकर रूपये उड़ाने वाली गैंग के सरगना शाहलीन उर्फ शालीन खां ने इस बात का पर्दाफाश किया है कि हरियाणा के मेवात का नूह गांव एटीएम सेंधमारी की नर्सरी बताया है। ग्वालियर से लगभग 4010 किमी और देश की राजधानी से महज 160 किमी दूर राजस्था-हरियाणा की सीमा पर बसा यह गांव ’’नूह‘‘ मेवात हरियाणा में एटीएम काटने की ट्रेनिंग भी देता है। यहां शालीन जैसे कई है। जिनको इस काम में महारथ प्राप्त है।
यह सिर्फ 15 से 20 मिनट में एटीएम के चेस्ट को इस तरह से काटते हैं कि भीतर रखे नोट जले नहीं और काम भी हो जाये। पिछले 2 से 3 साल में पकड़े गये गिरोह और उनके सरगना से यही खुलासा हुआ है कि यहां बेरोजगार युवाओं को जामताड़ा की तर्ज पर एटीएम मशीन काटने की ट्रेनिंग दी जाती है। यही वजह है कि नूह-मेवात में घर-घर में एटीएम काटने के विशेषज्ञ मिल जायेंगे और यह गैंग देश के कई राज्यों व शहरों में सक्रिय रहती है।
एटीएम काटकर चलते हैं आजीविका
नई दिल्ली से लगभग 160 किमी दूर राजस्थान -हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित इस गांव के लोगों ने ऑपचारिक शिक्षा भले ही नहीं ली हो लेकिन वह एटीएम काटकर नगद कैश चोरी करने के मास्टरमाइंड है। उत्तर भारत में होने वाली करीब सभी घटना में हरियाणा की मेवाती गैंग की संलिप्तता पायी गयी है।
पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला है कि असम में मेवाल के 2 से 3 गांव की आजीविका का साधन भी यही एटीएम काटकर लूटपाट करना है। यही वजह है कि यहां बच्चे पढ़ाई छोड़कर एटीएम काटना सीख लेते हैं। सिर्फ एटीएम काटना ही नहीं और भी कई तरह के अपराध में मेवात हरियाणा के बदमाश शामिल होते है।
ATM के काटने में हरियाणा के 4 गांव शामिल
अभी हाल ही में ग्वालियर के डबरा-बहोड़ापुर में धड़ाधड़ एटीएम काटने और नगद कैश लूट की घटनायें व प्रयास किये गये थे। शहर के बहोड़ापुर में गैंग ने एटीएम काटकर 9 लाख रूपये लूटे थे। इस मामले में पुलिस ने एक जनवरी को घटना को अंजाम देने वाली गैंग के सरगना शालीन उर्फ शाहलीन खान, ताहिर निवासी नूह मेवात हरियाणा, धौलपुर राजस्थान के यशवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया था।
इस घटना में 5 बदमाश शामिल थे बाकी की तलाश में जल्द एक टीम नूह मेवात हरियाणा भेजी जा रही है। पकड़े गये मास्टरमाइंड शालीन ने कई तरह के खुलासे किये है। जिनमें सबसे वारदात के खुलासे के बाद एक बात और पूछताछ में सामने आई यी कि हरियाणा के मेवात के नूह, शिकारपुर समेत 3 से 4 गांव में एटीएम काटना सभी को आता है। कई एक्सपर्ट हैं जिन्होंने अपने-अपने गैंग बना रखे हैं। यह एक्सपर्ट आने वाली पीढ़ी को चाहें स्कूल न भेजें, लेकिन एटीएम काटने का हुनर जरूर सिखा देते हैं।
ATM कटर के गांव में दविश देना आसान नहीं
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हरियाणा के मेवात के नूह गांव के भीतर के भाग में किसी बदमाश को उठाने के दविश देना आसान नहीं होता है। यहां दविश देना किसी देश की सीमा में प्रवेश करने जैसा खतरनाक है। कभी भी गांव के लोग एक जुट होकर हमला कर देते हैं। बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिये और बिना सटीक सूचना यहां दविश देना अपने आप में बेहद खतरनाक हे। पुलिस पर अटैक करने में उनका देर नहीं लगती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *