दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज रामलीला मैदान में शपथ लेंगी; छह मंत्री भी लेंगे पद की शपथ..
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं पीएम मोदी और बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देती हूं. मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी. मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक एक टाइम बाउंड के साथ काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी. पिछली भ्रष्ट सरकार को लोगों के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा.
दिल्ली की रेखा सरकार में ये 6 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
दिल्ली की नई सरकार में प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, रवींद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा, आशीष सूद और पंकज सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे.
राजनीति में लंबा अनुभव, संगठन में मजबूत पकड़
बीजेपी ने दिल्ली की कमान तेजतर्रार नेता रेखा गुप्ता को सौंपकर यह संकेत दिया है कि पार्टी राजधानी में महिला नेतृत्व को प्राथमिकता दे रही है. रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर लंबा और प्रभावशाली रहा है.
सीएम के शपथ ग्रहण पर आज बंद रहेंगे दिल्ली के ये रूट
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. आज दिल्ली के ये रूट बंद रहेंगे.
रामलीला मैदान में दोपहर 12.35 बजे शपथ ग्रहण
आज रामलीला मैदान में दोपहर 12.35 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और एनडीए के तमाम बड़े नेता शिरकत करेंगे. समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
रेखा दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी
रेखा गुप्ता को बुधवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. मुख्यमंत्री पद की रेस में कई दिग्गज शामिल थे, मगर पार्टी ने आखिर में महिला नेतृत्व को दिल्ली की कमान सौंपी. संघ से जुड़ीं रेखा गुप्ता की संगठन में पकड़ मजबूत है. रेखा दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी.
आज रामलीला मैदान में रेखा का राजतिलक
रामलीला मैदान में आज रेखा गुप्ता का राजतिलक होगा. 50 साल की रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं सीएम होंगी. रेखा दिल्ली की शालीमार बाग सीट चुनाव जीतकर आई हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया.
बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. रामलीला मैदान में आज उनका राजतिलक होगा. कल यानी बुधवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. 50 साल की रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं सीएम होंगी. रेखा दिल्ली की शालीमार बाग सीट चुनाव जीतकर आई हैं. उन्होंने इस सीट पर आम आदमी पार्टी की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया था. रेखा दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. वह संघ से जुड़ी हैं. रेखा दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.
मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, अभय वर्मा, आशीष सूद, रविंद्र राज और पवन शर्मा जैसे कई दिग्गज शामिल थे, मगर पार्टी ने आखिर में महिला नेतृत्व को दिल्ली की कमान सौंपी. संगठन में रेखा गुप्ता की पकड़ मजबूत है. विधायक दल का नेता चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि ये पूरे देश की महिलाओं के लिए सम्मान की घड़ी है. मेरा एक-एक क्षण इस जिम्मेदारी को पूरा करने में लगेगा. शपथ ग्रहण समारोह में कई वीआईपी/वीवीआईपी शामिल होंगे. दिल्ली की रेखा सरकार में ये 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं.