भिंड उमरी टोल प्लाजा पर फायरिंग और मारपीट करने वाले तीन आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार, दो घायल
भिंड के उमरी टोल प्लाजा पर फायरिंग कर कर्मचारी में गोली मारकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को आज शुक्रवार के रोज सुबह 5:00 बजे सिकहाटा गांव के जंगल में शॉर्ट एनकाउंटर कर तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें दो घायलों को पुलिस ने ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल विगत 5 दिन पहले उमरी टोल प्लाजा पर शुल्क देने के विवाद को लेकर 9 आरोपी बदमाशों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए गोली मार दी थी. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद भिंड जिले के कई थानों की पुलिस अलर्ट हो गई.और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई. वही आज मुखबिर के जरिए भिंड उमरी थाना पुलिस को सूचना मिली की टोल प्लाजा पर फायरिंग करने वाले आरोपी बदमाश सिकहाटा गांव के जंगलों में देखे गए है.
मुखबिर के बताए गए स्थान पर पुलिस तस्तीक करने के लिए पहुंची तो वहां पहले से ही तीन आरोपी बदमाश खड़े थे. पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी युवक अचानक सकपका गए। और भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन इसी बीच आरोपियों ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी. पुलिस ने भीअपने बचाव में जबावी फायरिंग कर दो बदमाशों के पैर में गोली मारकर शार्ट एनकाउंटर करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जिसमे दो लोग घायल हो गए. जिन्हें ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
जहां पर दोनों घायलों का डॉक्टरों के द्वारा उपचार किया जा रहा है. लेकिन पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक अवैध 315 बोर के देशी कट्टा को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के द्वारा अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद भी 6 आरोपी बदमाश फरार चल रहे है. जिन्हें जल्द पकड़ने की बात भी पुलिस कर रही है.